Ujjain: Children raised slogans of Jai Shri Ram in Tiranga Yatra school management took strict action

पालकों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन जिले की नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो छात्रों की डंडों से पिटाई की गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों द्वारा रैली में अनुशासनहीनता करने पर सख्ती की गई थी। इस मामले में नागदा पुलिस को की गई शिकायत में पीड़ित छात्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत और एक शिक्षक ने बच्चों को डंडों से पीटा अपशब्द भी कहे। छात्र ने कहा कि शिक्षकों का कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाने की क्या जरूरत है। शिकायत के बाद पुलिस ने पांच बच्चों का मेडिकल कराया, मेडिकल में सभी बच्चों के हाथ और पैर पर मारपीट के निशान थे। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्कूल संचालिका एवं एक शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अनुशासनहीनता कर रहे थे बच्चे

इस मामले में स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत का कहना है कि बच्चों के साथ थोड़ी बहुत सख्ती की गई है यह सही बात है। रैली के दौरान कुछ बच्चे बहुत ज्यादा अनुशासनहीनता कर रहे थे। कुछ बच्चे रैली की शुरुआत में ही शिक्षक का कहना नहीं मानकर रैली में अनियमितता कर रहे थे, उन्हें ऐसी हरकत नहीं करने के लिए कहा गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें