
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उरई में छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस से अन्ना मवेशियों का झुंड टकरा गया, जिसमें तीन मवेशियों की मौत हो गई। इसके चलते ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस इमिलिया रेलवे क्रॉसिंग नंबर 177 के पास से सुबह साढ़े दस बजे गुजर रही थी।
तभी अन्ना मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया। जब तक चालक ने ट्रेन को ब्रेक लगाकर धीमा करना चाहा, तब तक तीन मवेशियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल झांसी और स्टेशन अधीक्षक भुआ अरुण कुमार को दी। सूचना पर पास में काम कर रहे गैंगमैनों ने इंजन में फंसे जानवरों को निकाला।
इसके चलते ट्रेन सुबह 10:30 बजे से 10:40 बजे तक 10 मिनट अतिरिक्त खड़ी रही। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। बता दें कि उरई भुआ सेक्शन में ट्रैक पर अन्ना मवेशियों की चहलकदमी अधिक होने के चलते ट्रेन संचालन में बाधा बनी हुई है। विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।