MP News: Union Home Minister will present the report card of 20 years of state government on August 20

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीन माह का बचा है। इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अब 20 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में भाजपा सरकार के 20 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को मध्य प्रदेश आ रहे हैं, जो प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का अवसर है। अमित शाह 20 अगस्त को गरीब कल्याण महाअभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ग्वालियर में आयोजित वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मिशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें काम कर रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन बदलने का काम किया है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है।

प्रचार रथ को हरी झंडी भी दिखाएंगे 

शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित हुई है। इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे। 

  

ग्वालियर में होगी वृहद कार्यसमिति की बैठक

भाजपा की कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित की गई है। इसमें 1200 पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यसिमिति की बैठक ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित की जाएगी। शर्मा ने बताया कि बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में होने वाली कार्यसमिति बैठक को लेकर पार्टी की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें