एसपी से जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार, बोली-रात को बहू के कमरे में थे, मना करने पर दी फंसाने की धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर क्षेत्र के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि दरोगा रात को उसकी बहू के कमरे में घुसे थे। कांस्टेबल ने इसका वीडियो भी बनाया है, अब दरोगा मामला दबाने के लिए उसे किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
महिला ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त की रात करीब एक बजे दरोगा उसकी बहू के कमरे के अंदर था। कमरे से आ रही आवाज सुनकर उसका पुत्र मौके पर पहुंचा। उसने अन्य परिजनों को भी जानकारी दी। महिला का कहना है कि उसने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि कोई उसकी बहू के कमरे में घुसा है। इस पर दो कांस्टेबल वहां पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। यह देख काफी देर बाद दरोगा ने दरवाजा खोला। जिसके बाद कांस्टेबल चले गए।
महिला का कहना है कि इसके बाद दरोगा उसे धमकाने लगे कि मामला किसी से बताया तो परिवार को झूठे केस में फंसा देंगे। महिला ने बताया कि पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मामले में सास-बहू के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है। बहू की तरफ से भी प्रार्थना पत्र मिला है। दोनों प्रार्थनापत्रों की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मोहम्मद मुस्ताक, एसपी