बुधवार को हुआ था हादसा, ठेकेदार ने इलाज के लिए नहीं दिए रुपये, बेटे का आरोप-इलाज में अभाव में चली गई जान
मजदूरों से पैसा उधार लेकर बेटे ने दिलाई थी दवा, मौत होने पर साथी मजदूरों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रही महिला मजदूर की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। वह बुधवार को गिरी थी। महिला के बेटे का आरोप है कि ठेकेदार ने उसके रुपये नहीं दिए, इस कारण से उसकी मां का इलाज नहीं हो पाया।
बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। उधर, महिला की मौत से मजदूर साथी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
झांसी के मऊरानीपुर निवासी काशीबाई (40) पत्नी हेमराज अपने पुत्र के साथ ग्राम अमरपुर के निकट निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का करती थीं। बुधवार को काम के दौरान उनका सीढ़ियों से पैर फिसल गया, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई थीं। शाम को परेशानी बढ़ने पर बेटे हेमंत ने मां का उपचार कराने के लिए ठेकेदार से रुपये मांगे थे।
बेटे का आरोप है कि ठेकेदार ने रुपये नहीं दिए तो वह मजदूरों से कुछ रुपये लेकर मां को इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले गया। जहां चिकित्सकों ने मां को दवा देकर आराम करने की सलाह दी। बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे मां की तबीयत खराब होने लगी। हेमंत ने ठेकेदार से फिर इलाज के लिए रुपयों की मांग की, लेकिन ठेकेदार ने रुपये नहीं दिए।
करीब 9:30 बजे काशीबाई की इलाज के अभाव में मौत हो गई। काशीबाई की मौत के बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मजदूरों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला मजदूर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर ठेकेदार पर लगे आरोपों की जांच के बाद कोई कार्रवाई होगी।-अभय नारायण राय, सीओ