2021 का है मामला, कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ लिखी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना कोतवाली के अंतर्गत एक पीड़िता ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 20 अक्तूबर 2021 को गांव की देवी व बबीता अपने घर उसे मजदूरी के लिए ले गई थीं। तभी वहां पर गांव के फूलचंद, कृपाल और महेश आए। महेश ने उसे दबोच लिया, इसके बाद तीनों ने दुष्कर्म किया।
इसकी शिकायत उसने पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के अनुसार देवी व बबीता एवं तीनों लोग उसके घर 31 अक्तूबर 2021 को आए और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब वह तैयार नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट की।
पुलिस को इस घटना की भी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी। पीड़िता का कहना है कि आखिर में उसने न्यायालय की शरण ली। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर दो वर्ष बाद पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।