Female laborer died after falling from stairs of under construction medical college

महिला मजदूर की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सीढ़ियों से गिरकर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए मजदूरों ने ठेकेदार से मुआवजा की मांग कर विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गल्ला मंडी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला मजदूर काशीबाई का सोमवार को सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त पैर फिसल गया। जिसकी जानकारी महिला के पुत्र हेमंत को हुई तो उसने अपनी मां का हाल जाना और ठेकेदार से इलाज के लिए रुपये मांगे। 

आरोप है कि ठेकेदार ने रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर बेटे ने उसे मजदूरों से आर्थिक मदद लेकर जिला अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान महिला की गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ मौत हो गई। बेटे ने आरोप लगाया कि सही वक्त पर ठेकेदार ने रुपये न देने के कारण मां का सही इलाज नहीं करा पाया। जिससे उसकी मौत गई। 

अन्य मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते उन लोगों को 12-12 घंटे काम कराया जाता है। समय पर पैसे भी नहीं दिए जाते। अगर कोई चोटिल भी हो जाए तो उसे दवा कराने को भी पैसे मुहैया नहीं कराये जाते। इसी के चलते महिला का सही उपचार नहीं हो सका। उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें