अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा टोल प्लाजा पर बुधवार रात शराब के नशे में तीन युवकों ने जमकर हंगामा काटा। टोल कर्मियों से गाली गलौज करने के साथ ही उनको डंडे लेकर दौड़ा लिया। हमले में एक कर्मी घायल हो गया। हंगामे की सूचना पर रक्सा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह युवकों पर काबू पाकर पुलिस उनको लेकर थाने आई। तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
टोल प्लाजा पर तैनात सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे सौरभ राजा उर्फ जयवीर सिंह, नरेंद्र सिंह एवं दीपेंद्र सिंह (तीनों निवासी रक्सा) शराब के नशे में पहुंचे और टोलकर्मियों संग अभद्रता करने लगे। टोलकर्मी अनिल और अंकित अहिरवार से गाली गलौच करने लगे। मना करने पर युवकों ने अनिल और अंकित को डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। अनिल को डंडे से मारकर घायल कर दिया। उपद्रव की सूचना मिलने पर रक्सा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह उत्पाती युवकों को काबू में किया। रक्सा थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय के मुताबिक आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।