मंत्री ने महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ की ई-बस में यात्रा, संवाद भी किया
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महिला महाविद्यालय में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बृहस्पतिवार को छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान छात्रा ने मंत्री को बताया कि ई-बस परिचालक पैसे लेने के बावजूद टिकट नहीं देता है। टिकट मांगने पर दुर्व्यवहार करता है। इस पर मंत्री ने छात्राओं के साथ ई-बस में यात्रा की। महिला महाविद्यालय का मंत्री ने निरीक्षण किया। उन्हें सबकुछ ठीक मिला।
इसके बाद छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। छात्राओं ने अपनी समस्याएं मंत्री को बताईं। छात्रा सना खान ने परिचालक पर पैसे लेकर भी टिकट न देने और मांगने पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत की तो मंत्री ने तुरंत डीएम को फोन लगाया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद मंत्री ने छात्राओं से कहा कि वह खुद ई-बस में यात्रा करेंगी। कुछ छात्राओं के साथ मंत्री ने कचहरी चौराहे से बस स्टैंड तक ई-बस में यात्रा भी की।
वहीं, छात्रा पूजा ने मंत्री से पूछा कि कॅरिअर में अपने आपको कैसे स्थापित करें। छवि राय ने कंप्यूटर के वोकेशनल कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। फरीन ने पूछा कि माइनर विषय आयकर को छह महीने में कैसे समझा जा सकता है। मंत्री ने एक-एक कर सभी सवालों का जवाब दिया। मंत्री ने छात्राओं से उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला और अभ्युदय योजना के बारे में छात्राओं से पूछा। कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल न गिरने दें। राज्यमंत्री ने आर्य कन्या महिला महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, बीयू संस्कृत शोध पीठ के निदेशक प्रो. बीबी त्रिपाठी, प्राचार्य प्रो. अनुभा श्रीवास्तव, नीलम चौधरी, मनीष पटेल मौजूद रहे।