संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:41 AM IST
मुहम्मदाबाद। डकोर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पीड़ित ने विपक्षियों को फंसाने के लिए साजिश कर खुद को गोली मार ली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पीडित ही मुख्य साजिशकर्ता निकला। उसने अपने एक साथी की मदद से विपक्षियों को फंसाने का षड़यंत्र रचा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तमंचा कारतूस, खोखा बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के जैसारीकलां गांव निवासी अंकित राजपूत ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि 28 जुलाई को उसके जीजा कुठौंदा निवासी लक्ष्मी प्रसाद उर्फ भूरा राजपूत को जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई है। पुलिस ने जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। जिसमें पुलिस ने साजिशकर्ता जीजा साले से पूछताछ की तो पता चला कि वादी व रिपोर्टकर्ता ने साजिश कर विपक्षियों को फंसाने का षड़यंत्र रचा था। योजना बनाकर लक्ष्मी प्रसाद उर्फ भूरा राजपूत व अंकित राजपूत ने फर्जी मामले में विरोधियों को फंसाने की बात कबूल की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर तमंचा, कारतूस बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।