संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:41 AM IST
कोंच। विद्युत मीटर में छेड़छाड़ करने और केबल काटकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन छापेमारी की कार्रवाई की।
मीटर विभाग के सहायक अभियंता निखिल जिंदल, जेई पूनम वर्मा, टेक्नीशियन राजकुमार, टीजीटू सौरभ व राजकुमार सहित विजिलेंस विभाग के जेई आलोक खरे ने उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य व अवर अभियंता अंकित साहनी व पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की। चेकिंग टीम ने दो घरों के बाहर लगे विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ किए जाने के मामले पकड़े। टीम ने ऐसे सभी मीटर जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी मामलों में नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। नगर में चेकिंग टीम की छापेमारी से बिजली चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। बता दें कि बुधवार को भी चेकिंग टीम ने आधा दर्जन चोरी के मामले पकड़े थे, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस दौरान रणवीर, कन्हैया, रिंकू, धीरज, प्रदीप, गब्बर आदि मौजूद रहे।