संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:33 AM IST
मृतक – 13 मृतक जागे निषाद की फाइल फोटो। श्रोत-परिजन
फोटो – 14 घर के बाहर मौजूद ग्रामीण। संवाद
गैंगस्टर के मामले में बुधवार को अदालत का आना था फैसला
परिजन बोले में शुरू होनी थी सुनवाई, तनाव में उठाया कदम
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। हिस्ट्रीशीटर ने भाई के घर जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों व परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 25 पुराने गैंगस्टर के एक मामले में मृतक भी आरोपी था। बुधवार को सुनवाई शुरू होने के लोकर तनाव में था।
थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर जागे निषाद (56) का शव बुधवार की सुबह उसके घर के पास ही स्थित भाई रामऔतार के घर के बरामदे में हुक से तौलिया के फंदे पर शव लटका मिला। परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को उतरवाकर जांच-पड़ताल की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी। उसके साथ गांव के दो अन्य लोग भी आरोपी हैं। इसे लेकर वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। इस दौरान उसने कई बार शराब पी थी। मौत से पत्नी उमा उर्फ सुखरानी पुत्र मुक्ता निषाद सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।