फोटो-24- खिलाड़ियों के साथ क्रीड़ा अधिकारी सिराजउद्दीन। संवाद
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। आजादी का जश्न कार्यक्रम में हुई खेल प्रतियोगिता में बेटियों ने जीत का परचम लहराया। पांच किलोमीटर क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में 74 बच्चों ने भाग लिया। दौड़ में छात्रा आलिया ने स्वर्ण, रानी ने रजत और गौरी ने कांस्य पदक जीते।
इंदिरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर क्रॉसकंट्री (हाफ मैराथन) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ डीआईओएस राजकुमार पंडित, क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पटेलनगर निवासी आलिया, द्वितीय स्थान पर ग्राम रेवा की रानी पाल, तृतीय स्थान पर ग्राम चौरसी की गौरी रहीं।
बालक वर्ग में प्रथम पर राहिया के रंजीत, द्वितीय पर ग्राम पिपरायां के सर्वेश पाल , तृतीय पर गांधीनगर के शोभित राजपूत रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी रवि दीक्षित, जुनैद खान ने सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ.अदील अंसारी ने टॉप टेन खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोच मुकेश भारतीय, सुरिंदर कौर,पल्लवी रानी,महेंद्र नाथ पटेल, सर्वदेव द्विवेदी,ट्रेनर जीशान, कसीम खान, फैजान,अरशद आदि मौजूद रहे।