संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:30 AM IST
उरई। चुर्खी थाना व कस्बा निवासी पुन्नालाल पांडेय के पुत्र विवेक (26) ने मंगलवार की रात खेत पर पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह घर में दुकान चलाता था। कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। जिससे तनाव में आकर उसने जान दे दी। चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है। (संवाद)