चार निर्वाचन अधिकारी संपन्न कराएंगे धर्मादा का चुनाव
-गल्ला मंडी व बल्दाऊ धर्मशाला में अनुमोदित सूची चस्पा की गई
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। पिछले कमोवेश दस-ग्यारह महीने से थमी धर्मादा रक्षिणी सभा की चुनाव प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। पारदर्शी ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए धर्मादा कमेटी ने चार निर्वाचन अधिकारी नामित किए हैं। जो कमेटी द्वारा सुझाई गई तिथियों में चुनाव संपन्न कराएंगे। फिलहाल, अनुमोदित मतदाता सूची कमेटी द्वारा गल्ला मंडी में गल्ला व्यापारी समिति कार्यालय तथा बल्दाऊ धर्मशाला में चस्पा की गई है ताकि अगर कहीं कोई गलती हो तो उसमें सुधार किया जा सके। इसके लिए 17 अगस्त तक की मियाद दी गई है।
गल्ला व्यापारियों की धर्मार्थ कार्यों के लिए बनी करीब शताब्दी भर पुरानी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के पांच साला चुनाव लगभग दो वर्ष से लंबित पड़े हैं। करीब दस महीने से लंबित चुनाव आपत्तिकर्ताओं के आपत्ति वापस लेने के साथ ही एक बार फिर पटरी पर लौट आए हैं। धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी ने बताया कि चुनाव कराने के लिए चार निर्वाचन अधिकारियों अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल प्रथम, सुनीलकांत तिवारी, अमीन रवींद्र शुक्ला एवं मनीष नगरिया को नामित किया गया है। जो कमेटी द्वारा सुझाई जाने वाली तिथियों में चुनाव संपन्न कराएंगे। पूर्व घोषणा के मुताबिक अनुमोदित मतदाता सूची गल्ला मंडी तथा बल्दाऊ धर्मशाला में चस्पा कराई गई है ताकि अगर कहीं कोई गलती हो तो सुधार किया जा सके। इसके लिए 17 अगस्त तक की मियाद दी गई है, 19 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी और उसी से चुनाव करा दिया जाएगा।