महोबा। खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमित कुमार जबकि बालिका वर्ग में संध्या ने बाजी मारी। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता रही।
बालक व बालिका वर्ग की क्राॅसकंट्री रेस शहर के कीरत सागर से शुरू हुई। जो खोयामंडी, सुभाष चौकी, ऊदल चौक, आल्हा चौक, परमांनद चौराहा, कबरई ब्लॉक से होते हुए स्टेडियम के मुख्य द्वार पर पहुंच कर समाप्त हुई। बालक वर्ग में 32 जबकि बालिका वर्ग में 21 प्रतिभागी शामिल हुए। बालक वर्ग में अमित कुमार ने बाजी मारी जबकि गुरु प्रसाद दूसरे व शुभ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संध्या अव्वल रहीं जबकि कल्पना दूसरे व खुशबू तीसरे स्थान पर रहीं।
इस दौरान सीएमओ डॉ. आशाराम, युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार, डीआईओएस गिरधारीलाल कोरी, समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ, जिला उपक्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार की शाम चार बजे से बालक वर्ग की वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस ने किया। प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुईं। जिसमें स्टेडियम महोबा की टीम विजेता जबकि डीएवी इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।