कालपी-रामपुरा। कस्बे के मोहल्ला मिर्जामंडी के लोग आवारा कुत्ते से परेशान है। उसने गुरुवार को गाय के दो बछड़ों समेत 12 लोगों को काटा है। उसके भय के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।

रोजाना कुत्तों और बंदर काटने वाले दर्जनों लोग सीएचसी में पहुंचते हैं। तीन दिन पूर्व बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में राजमिस्त्री की भी मौत हो चुकी है और इस समस्या से सभी जूझ रहे हैं पर निजात नहीं मिल पा रही है। अब नगर के मोहल्ला मिर्जामंडी में आवारा कुत्ता मोहल्लावासियों के लिए मुसीबत बना है। मोहल्ला निवासी जगत यादव के अनुसार, कुत्ते ने गुरुवार सुबह ही कुसमय, आवेश, एहसान, सिद्धार्थ, अखिलेश, सौरभ, रफीक, छोटू समेत एक दर्जन लोगों और दो गाय के बछड़ों को काट लिया।

कुत्ते को आक्रामक देख मोहल्लावासी सकते में है। घर से निकलते समय वह बेहद सावधानी बरत रहे हैं। खासकर महिलाओं और बच्चों को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। लोगों ने पालिका के जिम्मेदारों से आवारा कुत्ते के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। पालिका के ईओ वेदप्रकाश यादव का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है। अगर हमलावर कुत्ता आवारा है तो पालिका उसे पकड़ेगी।

रामपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, विकास खंड क्षेत्र के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में मजीठ के प्रधान मंजीत सिंह ने ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह, बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी तथा सभी अधिकारियों के समक्ष अपने गांव के ग्रामीणों की पीड़ा को बताते हुए कहा कि मजीठ गांव मे करीब एक सैंकड़ा आवारा कुत्तों का जमावड़ा हैं। जिनमें अधिकांश खूंखार हैं। ये कुत्तों गांव के कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

खच्चर ने भी कई को काटा

कालपी। नगर के मोहल्ला बिजलीघर में खच्चर के काटने पर कई लोग घायल हो गए। नगर में आवारा कुत्ते एवं बंदर लोगों के लिए मुसीबत बने थे पर अब खच्चर भी हमलावर हैं। मौका मिलते ही इनके द्वारा लोगों पर हमला कर काट लेते हैं। गुरुवार की दोपहर बिजलीघर रोड पर गुजर रही महिला मानकुंवर व एक युवक को खच्चर ने हाथ में काट लिया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि नगर में कई दिनों से आवारा घूम रहा खच्चर मौका मिलते ही लोगों पर हमलावर हो जाता है। जो अब कई लोगों को काटकर घायल कर चुका है लेकिन पालिका प्रशासन ने हमलावर हो रहे जानवरों को पकड़ने के प्रयास नहीं किए हैं। देर शाम पालिका कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *