
वेंडर्स की हड़ताल
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट में काम बंद हो गया है। देवगुराड़िया स्थित प्लांट में गुरुवार दोपहर वेंडर्स ने हड़ताल कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। जब तक उन्हें बकाया पूरा पैसा नहीं मिल जाता वे काम नहीं करेंगे।
क्या है मामला
गुरुवार को देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में स्थापित सीएनजी संयंत्र के वेंडर्स ने अचानक काम रोक दिया। वेंडर्स ने बताया कि प्लांट में जेसीबी, पोकलेन, वाटर और मैन पॉवर सप्लाई करने वाली कॉन्ट्रेक्ट फर्मों का करोड़ों रुपया लंबे समय से अटका हुआ है। कामबंद कर बैठे वेंडर्स ने बताया कि ever, enviro और gps Ltd जैसी अनुबंधित एजेंसियों के द्वारा वे प्लांट को पानी, कर्मचारी, टैंकर, जेसीबी और पोकलेन मशीनों की सेवाएं देते आ रहे हैं। एजेंसियों का करोड़ों रुपया बकाया होने की वजह से वे वेंडर्स को भी भुगतान नहीं कर रही हैं। हालत यह है कि ये एजेंसियां लाखों की जीएसटी भी नहीं भर पा रही हैं। मजबूरन गुरुवार को सभी वेंडर्स ने अपने कर्मचारियों के साथ काम बंद कर दिया।
दुनियाभर की टीमें यहां पर विजिट के लिए आती हैं
देवगुराड़िया स्थित यह बायो सीएनजी प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है। यहां पर 14 लाख रु की 14 टन बायो सीएनजी बनाई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था। दुनियाभर की टीमें यहां पर विजिट के लिए आती हैं और सीखती हैं कि किस तरह से बायो सीएनजी बनाई जा रही है।