bjp mp candidate madhu verma jitu jirati statement

कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते मधु वर्मा।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर की राऊ सीट के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट से भाजपा के लिए मधु वर्मा दावेदार होंगे। उन्होंने दावा किया है कि इस बार वे एक लाख वोट से जीतेंगे। वहीं इस सीट से भाजपा के दूसरे प्रबल दावेदार जीतू जिराती ने भी मधु वर्मा को टिकट मिलने की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने साहस वाला निर्णय लिया जो इतनी जल्दी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने गुरुवार दोपहर में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें मध्यप्रदेश की 39 सीट और छत्तीसगढ़ की 21 सीट शामिल हैं।

टिकट की घोषणा होते ही मधु वर्मा के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। उनके घर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली और भाजपा के समर्थन में नारे लगाए। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मधु वर्मा ने कहा कि मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर पार्टी ने दोबारा विश्वास जताया है। मैं पिछले चुनाव में 5 हजार वोट से हारा था। उस समय मुझे चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 13 दिन का समय मिला था। हारने के बाद मैंने और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में बहुत काम किया है। कोरोना के समय भी पूरी विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों की मदद की। यहां से कांग्रेस के टिकट के दावेदार जीतू पटवारी को मैं अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानता हूं। मैं उन्हें एक लाख वोटों के अंतर से पराजित करूंगा। 

भाजपा नेतृत्व और अनुशासन के बल पर इतनी जल्दी घोषित हुए टिकट

राऊ सीट से भाजपा के अन्य प्रबल दावेदार और पूर्व विधायक जीतू जिराती ने मधु वर्मा को टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की। मधु वर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद जिराती ने कहा कि भाजपा पार्टी और उसके नेतृत्व में ही इतना दम है कि वह इतना पहले टिकटों की घोषणा कर सकती है। मुझे अपनी पार्टी पर गर्व है। मधु वर्मा मुझसे बहुत वरिष्ठ नेता हैं अब मैं उन्हें जिताने में पूरी मेहनत करूंगा। कांग्रेस जब सत्ता में रही तब भी उसमें इतना दम नहीं रहा कि वह चुनाव से इतना पहले टिकट की घोषणा कर सके। भाजपा में अनुशासन और बेहतर नेतृत्व है जिसके बल पर इतनी जल्दी टिकट की घोषणा करने का निर्णय लिया जा सका। मधु वर्मा मुझसे बहुत वरिष्ठ नेता हैं अब मैं उन्हें जिताने में पूरी मेहनत करूंगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *