
मायावती के खिलाफ इंदौर में पोस्ट की गई।
– फोटो : social media
विस्तार
इंदौर में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के खिलाफ एक व्यकि्त ने पोस्ट की। उनकी पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पोस्ट करने वाला संतोष कल्याणे आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे है और भीम आर्मी चीफ के समर्थक रहे है। पोस्ट पर आपत्ति उठने के बाद कल्याणे ने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हटा ली।
मामला बाणगंगा थाने का है। बसपा जिलाध्यक्ष कमल सोलंकी ने कल्याणे की पोस्ट के स्क्रीन शाॅट के प्रमाण के साथ थाने में शिकायत की और कहा कि उनकी पोस्ट से बसपा समर्थकों की भावनाएं आहत हुई है। मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से दो समाजों के बीच टकराव पैदा हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कल्याणे फेसबुक पर आजाद समाज पार्टी के नाम से अकाउंट संचालित करते है। वे नगर निगम मेयर का चुनाव समाज पार्टी के बनैर तले लड़ चुके है। पिछले दिनो चंदन नगर में सफाईकर्मियों को लेकर मुस्लिम युवक द्वारा की गई टिप्पणी के बाद संतोष कल्याणे ने प्रदर्शन किया था और अफसरों को ज्ञापन भी दिया था। कल्याणे इंदौर के अलावा मालवा निमाड़ में वाल्मिक समाज से जुड़े आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है।