
अनन्या और आयुष्मान इंदौर पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए इंदौर फेवरेट जगह बनता जा रहा है। 15 अगस्त को आए सन्नी देओल के बाद बुधवार को केके मेनन इंदौर पहुंचे। इसके अगले ही दिन गुरुवार को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना भी करीब सुबह 9 बजे इंदौर आ गए। फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का प्रमोशन करने के लिए इंदौर आए हैं। आयुष्मान और अनन्या की इंदौर के कॉलेजों में विजिट है। वे इंदौर के बाजारों में भी जाएंगे और मीडिया से भी मुलाकात करेंगे। यह फिल्म ड्रीम गर्ल का सिक्वल है जिसमें आयुष्मान लड़की के लुक में रोल कर रहे हैं। अनन्या पांडे ने इंस्टा रील पर इंदौर के लिए एक वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें वे इंदौरियों से कह रही हैं… हैलो इंदौर, मैं आज इंदौर में हूं। मेरे लिए पोहा जलेबी तैयार रखिए। दोनों इंदौर के फेमस फूड बाजारों में भी विजिट के लिए जा सकते हैं।