
असद-गुलाम एनकाउंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मुठभेड़ की जांच के लिए बृहस्पतिवार को दो सदस्य न्यायिक आयोग झांसी पहुंचा हुआ है। आयोग की टीम सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए है। वहीं आम जनमानस से एनकाउंटर से जुड़े जानकारियां मांगी गई है।
हालांकि, अभी तक कोई भी इसके लिए सामने नहीं आया है। बता दें कि एनकाउंटर के तत्काल बाद जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। लेकिन 4 महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी मजिस्ट्रेट के समक्ष एनकाउंटर से जुड़े बयान दर्ज करने के लिए अब तक कोई आगे नहीं आया है।