
सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत राशि से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साइकिल खरीदने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में 207 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण भी करेंगे। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में विद्यार्थियों को साइकिल क्रय करने के लिए इस वर्ष प्रदेश के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को यह राशि अंतरित की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों की केवाईसी कर ली गई है।
साइकिल वितरण योजना वर्ष 2004-05 से संचालित है। इस योजना में गांव के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राशि दी जाती है, जिनके गांव में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है। उनको पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव या शहर जाना पड़ता है। इस वर्ष 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों के खातों में साइकिल खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। सरकार प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 4500 रुपये डालेगी। वहीं, 23 अगस्त को सरकार की तरफ से स्कूल में टॉपर छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की राशि डाली जाएगी।
यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया
महात्मा गांधी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम के चलते सुबह 9 बजे से यातायात डायवर्ट किया गया। गुरुद्वारा द्वारा पिपलानी से महात्मा गांधी चौराहा तक, इलाहाबाद बैंक तिराहा से महात्मा गांधी चौराहा तक, अवधपुरी से महात्मा गांधी चौराहा तक अत्यधिक यातायात दबाव होने से मार्ग प्रभावित रहेगा। पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक पार्क उपयोग करने को कहा गया है। सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 9 बजे से सद्भावना चौराहा भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प, इलाहाबाद बैंक, महात्मा गांधी चौराहा, जम्बूरी मैदान, अवधपुरी की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह
– अवधपुरी से भोपाल शहर की ओर आवागमन करने वाले स्थानीय वाहन अवधपुरी , नगर निगम वार्ड कार्यालय-61 के सामने से खजूरी कला रोड से इलाहाबाद बैंक तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप, रायसेन रोड, ईस्टर्न रोड भेल का उपयोग कर पिपलानी गुरुद्वारा चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। – यात्री बसें सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।