MP News: Irene Cynthia will go on deputation, Kamarajar becomes MD of Port

मंत्रालय भवन, वल्लभ भवन, भोपाल
– फोटो : File

विस्तार


मध्यप्रदेश कॉडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व संचालक बजट आइरिन सिंथिया जेपी प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। उन्हें कामाराजर पोर्ट लिमिटेड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। मप्र सरकार ने उनकी सेवाएं पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार को सौंप दी हैं। उन्होंने कुछ माह पहले प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। वहीं प्रमुख सचिव स्तर की तीन महिला आईएएस अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है।

 तीनों अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी, दीपाली रस्तोगी और करलिन खोंगवार देशमुख को मप्र सरकार ने केंद्र में जाने की अनुमति भी दे दी है। केंद्र से प्रतिनियुक्ति में पदस्थापना के आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार उन्हें मुक्त कर देगी। इसके पहले 2007 बैच की अधिकारी स्वाति मीणा नायक भी जुलाई में प्रतिनियुक्ति पर जा चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें