कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रॉन (प्लेटफार्म सीमेंटेड) का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ललितपुर से झांसी जाने-आने वाली पैसेंजर ट्रेन और ललितपुर- बीना स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त से 24 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के निरस्त होने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ललितपुर से झांसी और झांसी से ललितपुर व बीना से ललितपुर आने-जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी ललितपुर -झांसी पैसेंजर निरस्त होने से हो रही है। इस ट्रेन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में झांसी से ललितपुर कर्मचारियों, व्यापारियों का आना-जाना होता है। ट्रेन के निरस्त होने से यात्री परेशान हैं। इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्जन
– 14313 लोकमान्य तिलक-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस को 21, 28 अगस्त और चार, ग्यारह और अठारह सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलाया जाएगा।
– 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24, 31 अगस्त, 7,14 व 21 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलाया जाएगा।
– 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 20, 27 अगस्त व तीन, दस और 17 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होते हुए चलाया जाएगा।
– 19053 सूरत-मुफ्जफरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 25 अगस्त व एक, आठ, 15, 22 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी ग्वालियर होकर चलाया जाएगा।
– 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, व एक, आठ, 15, 22 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलाया जाएगा।
– 09466 डिब्रूगढ़ -अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 अगस्त व चार, 11, 18 सितंबर को कानपुर-झांसी-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना होकर चलाया जाएगा।
– 15101-छपरा एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22, 29 अगस्त व 5, 12, 19 सितंबर को प्रयागराज, गोविंदपुरी ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज, मानिकपुर, खजुराहो, ललितपुर होकर चलेगी।
– 15102 लोकमान्य तिलक छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त व सात, 14,21 सितंबर को बीना, ललितपुर, झांसी, गोविंदपुरी, प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना, ललितपुर, खजुराहो, मानिकपुर, प्रयागराज जाएगी।