सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की बैठक में 20 को होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गईं

अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित बैठक में 20 अगस्त को होेने वाले ब्राह्मण महासम्मेलन की व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

पंडित अशोक रावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि कमल किशोर अवस्थी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण विकास परिषद, रवि शर्मा सदर विधायक झांसी,जयदेव पुरोहित अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक झांसी, बृजेंद्र व्यास पूर्व विधायक गरौठा झांसी, चंद्रशेखर शुक्ला अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन झांसी की कार्यक्रम में आने के लिए सहमति मिल गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समितियां का गठन कर दायित्व सौंपे गए। इस मौके पर रमाकांत तिवारी, अजय रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष, नेहा तिवारी क्षेत्रीय मंत्री, रितु समाधिया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,सुबोध गोस्वामी, बृजमोहन संध्या, रमेश पाठक, रविंद्र, सुरेश चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें