
मृतक की फाइल फोटो और ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब हिस्ट्रीशीटर का शव उसके भाई के मकान के कुंडे से तौलिया से लटका देखा। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार को क्षेत्र के बड़ागांव में हिस्ट्रीशीटर जागे निषाद ( 56 ) का शव समीप में स्थित उसके भाई रामअवतार के मकान के बरामदे में लगे कुंडे में तौलिया के सहारे लटका मिला। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव देखकर पत्नी उमा उर्फ सुखरानी और पुत्र मुक्ता निषाद का रो-रोकर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात में शराब पीकर घूम रहा था और भाई के घर पहुंच कर बरामदे में लगे कुंडे में तौलिया के सहारे फांसी लगा ली। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई।