फोटो – 07 घायल हिस्ट्रीशीटर मुनेश का जिला अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर। संवाद
फोटो – 08 खंडहर से बरामद गांजा। संवाद
मौके से भारी मात्रा में गांजा, तमंचा व कारतूस बरामद
हिस्ट्रीशीटर पर 50 हजार का था इनाम, 28 मामले हैं दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
आटा। गांजा तस्करी मामले में दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। पुलिस हिस्ट्रीशीटर को साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हाईवे किनारे खंडहर से 10 लाख रुपये कीमत का गांजा, तमंचा, कारतूस, मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
पिछले माह एट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसमें हिस्ट्रीशीटर मुनेश वांछित चल रहा था। डीआईजी झांसी ने उस पर इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई थी।
एसओजी, सर्विलांस व आटा थाना पुलिस की टीमों ने आटा थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे खंडहर में दबिश तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक गोली हिस्ट्रीशीटर कोटरा थाना क्षेत्र के कुरकुरु गांव निवासी मुनेश नायक को लगी। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने उसके साथी उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर जेल के पीछे निवासी इकबाल मंसूरी को पकड़ लिया। घायल उमेश को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पकड़ गए मुनेश पर पर जिले के विभिन्न थानों दतिया, मध्य प्रदेश सहित अन्य जगहों पर 28 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
वहीं, इकबाल पर शहर कोतवाली में पांच मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। जानकारी मिलते ही एएसपी असीम चौधरी, सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल मुनेश नायक पर विभिन्न थानों में 28 मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। ओडिशा से गांजा लाकर यहां बेचते थे।