माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अहेता का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगरा। बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर व नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। परिजन जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा व बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के अहेता गांव निवासी अजय कुमार अपने पूरे परिवार के साथ 11 अगस्त को मध्य प्रदेश के गुना किसी काम से गए थे। जब वह 15 अगस्त को घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को उसने बताया कि जब वह घर लौटा तो घर के मुख्य दरवाजे पर दूसरा ताला पड़ा था।
कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि चोरों ने घर के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर सोने का हार, तीन जोड़ी बाला, एक जोड़ी झुमकी, तीन अंगूठी व एक लाख रुपये पार कर दिए।
गृहस्वामी ने बताया कि उसके घर से करीब पांच लाख का सामान गायब हुआ है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन जांच-पड़ताल की जा रही है।