किसान ने फांसी लगाकर दी जान
फोटो-16-मृतक सिरोवन सिंह की फाइल फोटो।
संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। अज्ञात कारणों के चलते किसान ने नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुरा निवासी सिरोवन सिंह (40) पुत्र विनोद रात में अपने घर पर था। खाना खाकर घर के सभी सदस्य सोने के लिए चले गए। रात में किसी समय सिरोवन रस्सी लेकर घर के पीछे की ओर आंगन में नीम के पेड़ पर पहुंच गया। जहां नीम के पेड़ में रस्सी बांधकर वह गले में फंदा डालकर उस पर लटक गया। सुबह जब घर के सदस्य सोकर उठे तो उसके शव का पेड़ पर लटका देखा।
पत्नी विनीता पति को मृत देखकर वह चीख मारकर बेहोश हो गई। पुत्र अक्षय (17) राघवेंद्र (13) एवं पुत्री नंदनी (10) के सिर से पिता का साया उठने पर वह भी बेहाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सिरोवन के पास साढ़े तीन बीघा खेती थी और किसान क्रेडिट कार्ड का कुछ कर्ज है। पत्नी भी लगभग दो माह से बीमार चल रही हैं।