Youth doing stunts near Choral Dam near Indore, car drowned in river

नदी में डूबी कार
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के समीप चोरल डैम पर स्वंतत्रता दिवस पर काफी लोग पिकनिक मनाने गए थे। यहां चार युवक थार कार से आए थे। वे डैम के पास गाड़ी से स्टंट कर रहे थे और  वीडियो शूट कर रहे थे, तभी अचानक कार नदी में डूबने लगी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कार को दूसरे वाहन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।

चोरल डैम पिकनिक स्पाॅट पर इंदौर के चार युवक गए थे। उन्होंने के काफी पास कार खड़ी कर दी। इसके बाद वे स्टंट कर वीडियो से शूटिंग कर रहे थे। इस बीच कार गहरे पानी में समाने लगी। कार में सवार युवक बाहर निकल गए, लेकिन उनकी कार डूब गई। सिर्फ छत वाला हिस्सा ही नजर आ रहा था। वहां पर अन्य लोग भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। कुछ युवक नदी में उतरे और कार निकालने का प्रयास किया।

कुछ युवकों ने कार में धक्का लगाकर निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल सकी। इसके बाद एक अन्य वाहन में रस्सी बांध कर नदी में डूबी कार को निकाला गया। नदी में आधे घंटे तक कार डूबी रही। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। नदी में डूबी कार को देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई थी। कुछ लोग डूबी कार के वीडियो भी निकाल रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें