स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ प्रतियोगिता
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पांच किमी में आनंद और तीन में आंचल अव्वल ने ललितपुर में बाजी मारी। प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई थी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत ने स्टेडियम से बालक और बालिकाओं की पांच किमी व तीन किमी की अलग-अलग हुई क्रॉस कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच किमी में आनंद परिहार और तीन किमी में आंचल ठाकुर अव्वल रहीं। मुख्य अतिथि कैप्टन प्रो. पंकज शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार ने अव्वल आए धावकों को पुरस्कृत किया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई पांच किमी क्रॉस कंट्री रेस मसौरा चौराहे से होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई, जिसमें 90 बालक धावकों ने प्रतिभाग किया। इसमें आनंद परिहार प्रथम, जयदेश द्वितीय, प्रविंद्र सिंह तृतीय और सांत्वना पुरस्कार में विशाल सांत्वना, अमर सिंह व वीरेंद्र सिंह रहे।
जबकि बालिका वर्ग की तीन किमी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में 32 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें आंचल ठाकुर प्रथम, पूनम द्वितीय, रिया राजपूत तृतीय और सांत्वना पुरस्कार जयंती पटेल व तान्या को दिया गया। इस मौके पर रविंद्र कुमार, अजहरउद्दीन, अंकुर सहरावत, सुनील राजपूत, परशुराम, सुखसाहब, लक्ष्मण, मनोज कुशवाहा और अशोक आदि मौजूद रहे।