Ujjain News Baba Mahakal was seen colored in color of patriotism after worshiping in Bhasma Aarti

तिरंगे से हुआ श्रृंगार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे स्वतंत्रता दिवस पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप में होने वाले भस्म आरती के दर्शनों के लिए देर रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई थी, जिसके बाद रात तीन बजे मंदिर के पट खुलते ही पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

भस्म आरती के पूर्व मंदिर में पुजारी, पुरोहितों ने जलाभिषेक कर भगवान महाकाल का तिरंगे से श्रृंगार किया, जिससे बाबा महाकाल भी देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। पूजन के पश्चात महानिवार्णी अखाड़े के द्वारा भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने चलायमान दर्शन व्यवस्था के तहत अपने इष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया।

श्रावण मास में बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मास में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की अलसुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन लाभ ले सकें, इसीलिए मंदिर में इन दिनों भस्म आरती के चलायमान दर्शन की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को मिल रहा है। आज भस्मारती में उज्जैन ही नहीं बल्कि देश-विदेशों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। रात तीन बजे से शुरू हुआ बाबा महाकाल के दर्शनों का क्रम अनवरत जारी है। श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें