MP News: Health Minister got dizzy in Independence Day program in Raisen, admitted in Bhopal

डॉ. प्रभुराम से मिलने पहुंचे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन में परेड की सलामी के दौरान चक्कर खाकर गिर गए। उनको तुरंत परेड ग्रांउड पर उपस्थित डॉक्टरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको भोपाल रैफर कर कर दिया गाय। अभी उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। 

डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन के होमगार्ड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर परेड के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर गई। जिसके बाद उनको तुरंत जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया। भोपाल में एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को भर्ती कराया गया। भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रायसेन में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को छणिक बेहोशी का अटैक आया था। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें अस्पताल में किया भर्ती किया गया है। अभी तक के सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। तिवारी ने बताया कि एमआरआई सहित अन्य जांच की जा रही है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। 

मऊगंज में गिरीश गौतम की भी तबीयत बिगड़ी 

देश समेत प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पहली बार 53वां जिला बने मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस बीच गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी सुरक्षा में लगे जवानों ने उनको कुर्सी पर बैठाया। जहां डॉक्टरों ने उनका बीपी समेत अन्य जांच की। फिर उनको रीवा रैफर किया गया। 

कांग्रेस नेता ने ही स्वास्थ्य लाभ की कामना 

 कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।  उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व साथी, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जी एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी की स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सलामी के बाद अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है, मैं ईश्वर से दोनो माननीयों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *