MP News: BJP Manifesto Committee chief Malaya will take suggestions in divisional meetings, starting from Vind

भाजपा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भाजपा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने आम जनता से सुझाव ले रही है। सोमवार को हुई घोषणा-पत्र समिति की बैठक में मंगलवार से संभागवार बैठकें शुरू कर घोषणा-पत्र के लिए सुझाव लेना शुरू करने का निर्णय लिया गया। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख जयंत मलैया और सह प्रमुख प्रभात झा संभागवार बैठक करेंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार को रीवा और शहडोल संभाग की बैठक से करेंगे। नेता द्वय विंध्य के प्रबुद्ध जनों से मिलेंगे और स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने के लिए उनके सुझाव लेंगे। इन सुझावों को भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

सुझाव पेटियां लगाई जाएं

प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी और ईमेल के माध्यम से भी सुझाव लिए जाएंगे। किसान, महिला, युवा, डाक्टर, अधिवक्ता, शासकीय और निजी उपक्रम में कार्यरत कर्मचारी वर्ग सहित अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे। मलैया और झा पार्टी कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि वे जनता से किस प्रकार से सुझाव ले सकते हैं, इसके लिए किन-किन माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है। प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने घोषणा पत्र समिति की बैठक ली थी। इसमें जनता से सुझाव लेने की रूपरेखा तय की गई थी। इसी को लेकर सोमवार को भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा की घोषणा पत्र समिति के सदस्यों से चर्चा की। 

हारी हुई सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजेगी भाजपा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर अमल की समीक्षा भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को की है। इसके साथ ही चुनावी व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ दोनों ही नेताओं ने बैठकें कीं।  चुनाव के दौरान बूथ और मंडल स्तर पर कॉल सेंटर को लेकर भी पार्टी में मंथन हो रहा है जिसे चुनाव प्रचार के लिए प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हारी हुई विधानसभा सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा। भाजपा नेता क्षेत्र का दौरा कर पार्टी को मजबूत करेंगे और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने का कार्य करेंगे। नाराज नेताओं की नाराजगी दूर करने भी वरिष्ठ नेता संपर्क करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें