In the dispute over the land in Morena, there was fierce firing between the two sides

अस्पताल में भर्ती घायल।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


जिले के अम्बाह के रुअर गांव में पंचायत चुनाव और जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखे इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दोनों ही पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अम्बाह से जिला अस्पताल रेफर किया और जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों घायलों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है। घायलों में से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रूअर गांव की है। यहां बृजमोहन और सोनू तोमर में पंचायत चुनावी रंजिश के साथ-साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ब्रजमोहन और सोनू तोमर में जमीनी विवाद को लेकर पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पक्ष के बृजमोहन और सीताराम को गोली लगी है। वहीं दूसरे पक्ष के सोनू और लाला तोमर को गोली लगी है।

बताया जा रहा है कि सोनू और लाला तोमर आदतन अपराधी हैं। दोनों पर दो दर्जन से अधिक चोरी लूट डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हैं। वहीं घायल सीताराम का कहना है कि साहब यह तो आपराधिक किस्म के लोग हैं जो आए दिन गांव में मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। हमारी जमीन में इन्होंने हल चला दिया था इसी बात को लेकर हमने इनसे कहा तो पिस्टल से गोली मार दी, जिसमें मैं और मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अम्बाह से जिला अस्पताल भेजा यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।वहीं इस मामले में अम्बाह थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना है की रुअर गांव में दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। दोनों तरफ से गोली चली है जिसमें चार लोग घायल है जिन्हे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। सोनू तोमर वाली पार्टी आदतन अपराधी है।मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें