संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 14 Aug 2023 06:06 PM IST
उरई। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से 18-40 वर्ष तक की आयु के हाईस्कूल पास लोगों को स्वरोजगार के लिए उद्योग/सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव ने बताया कि इच्छुक आवेदन मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत योजना की वेबसाइट पर योजना का चयन करते हुए स्वयं को पंजीकृत कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन करते समय आयु प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व नोटरी द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत उद्योग (उत्पादन) मद में 25 लाख रुपये तक व सेवा क्षेत्र में दस लाख रुपये तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है। अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से 10 प्रतिशत तक स्वयं का अंशदान लगाना होगा तथा परियोजना पर नियमानुसार 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा। (संवाद)