मुहम्मदाबाद (जालौन)। उरई-कोटरा मार्ग पर अजनारी व चिल्ली गांवों के बीच नून नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने पर आधा दर्जन से अधिक गांवों में आवागमन बाधित हो गया था। इस समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी ने नाले के समानांतर एक अस्थायी पुल बनाकर यातायात व्यवस्था ठीक कराई।

कुछ दिनों पहले नून नाले पर बने पुल का मैटेरियल भरभराकर नाले में ही गिर गया था। इससे पुल के बड़े हिस्से में सरियों का जाल और नीचे देखने पर नाले का पानी दिखाई दे रहा था। नौ अगस्त को टिमरो, चिल्ली, इकहरा, विरगुंवां, फूलपुरा, काबिलपुरा गांवों के लोगों ने पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों के पुल से गुजरने की चेतावनी भी दी थी। इस खबर को अमर उजाला ने नाले पर बने पुल का बुरा हाल, अब तो दिखने लगा सरियों का जाल, शीर्षक से खबर को दस अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी ने नून नाले के समानांतर एक अस्थायी पुल का निर्माण कराया है। अस्थायी रास्ता बनने से टिमरो, चिल्ली, इकहरा, विरगुंवां, फूलपुरा, काबिलपुरा के लोगों के आवागमन की समस्या कुछ हद तक ठीक हो गई है। लेकिन कुछ वाहनों का आवागमन जर्जर पुल से अभी भी हो रहा है। ग्रामीणों ने अनहोनी को लेकर जर्जर पुल पर आवागमन रोकने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें