फोटो-5-जीआईसी में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं। संवाद।
चित्रकला में रामहर्ष सोनी और रंगोली में शिवानी रही अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्रकला, रंगोली व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन टाउनहॉल और जीआईसी में हुआ। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में 75 और रंगोली प्रतियोगिता में 35 छात्रों ने भाग लिया। जबकि जूनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में 71 और रंगोली प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सीनियर वर्ग निर्णायक मंडल की डॉ. ममता वर्मा, रोहित विनायक, देवेंद्र कुमार, निशा दुबे, मनीषा सिंह, अभिलाष तिवारी एवं जूनियर वर्ग में दीनबंधु द्विवेदी, श्यामजी पांचाल, रोहित, रेखा सोन ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन किया। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में राम हर्ष सोनी, डीएवी इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान, साक्षी बाल भारती इंटर कॉलेज ने द्वितीय, आदर्श कुमार, राजमाता वैष्णी जू देवी इंटर कॉलेज जगम्मनपुर, सचिन इंटर कॉलेज इटौरा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में उमिका विनायक एकेडमी ने प्रथम, दिव्यांशी जीजीआईसी ने द्वितीय, काव्या गुप्ता बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू एवं रश्मि बीएमटी इंटर कॉलेज आटा ने पहला, पलक यादव जीजीआईसी ने दूसरा, मुस्कान प्रजापति ठक्कर बापा इंटर कॉलेज कालपी ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी यूपीएस सुनाया ने प्रथम, करिश्मा यूपीएस अथरहेटी ने द्वितीय, जाह्नवी यूपीएस माडरी, अनुष्का यूपीएस अथरहेटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अनुज कुमार पहारिया कैलाशी देवी महाविद्यालय लौना प्रथम, श्वेता वर्मा और खुशनाज ने द्वितीय, शुभम रहेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, डीआईओएस राजकुमार पंडित, बीएसए चंद्रप्रकाश ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आज की प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी जीआईसी बंगरा के प्रधानाचार्य जयदेव नगायच, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार पांडेय, जीआईसी कदौरा के प्रधानाचार्य उत्तम निरंजन, कुलदीप गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, जितेंद्र राजपूत, संजय बाथम, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।