Firing on the police team that reached to catch the prize crook in Gwalior

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक इनामी बदमाश को पकड़ने के पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें गोली लगने से पुलिस आरक्षक घायल हो गया। आरक्षक को दो गोली लगी हैं। इलाज के लिए उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल आरक्षक कपिल जाटव ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपने साथी वकील सिंह की मदद से गोली चलाने वाले पवन जाटव को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे जान की परवाह किए बिना उस समय तक दबोचे रखा, जब तक अतिरिक्त फोर्स नहीं आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पवन जाटव मुरैना के बानमोर कस्बे का रहने वाला है और वह आदतन अपराधी है।

दरअसल पिछले दिनों जिले के पिछोर इलाके में पवन जाटव ने एक लड़की को गोली मार दी थी।इस अपराध में उसके खिलाफ 307 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ था ।पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन जाटव की लोकेशन हस्तिनापुर इलाके में मिली थी।इस पर आरक्षक कपिल जाटव अपने प्रधान आरक्षक के वकील सिंह के साथ उसे पकड़ने पहुंचे थे।रात लगभग 10 बजे उन्होंने बदमाश को देखते ही उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन पवन जाटव ने पकडे़ जाते ही अपनी  कमर में से पिस्टल निकालकर कपिल जाटव पर फायर कर दिया। एक गोली उसके पेट को पार करती हुई कमर से निकल गई।जबकि दूसरी गोली उसको सिर को छीलते हुए निकली है। 

कपिल जाटव ने दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया और उसे स्थानीय लोगों और प्रधान आरक्षक वकील सिंह की मदद से दबोचे रखा। पुलिस ने मौके से ही पवन को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है।उसके खिलाफ एक और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के मुताबिक आरोपी पवन जाटव पर कई अपराध दर्ज हैं। उस पर मुरैना और ग्वालियर में अलग-अलग थानों में यह अपराध दर्ज हैं। पहले से ही उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस आरक्षक को गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उसे अपनी देखरेख में जयारोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया है, जहां उसका ऑपरेशन करने और दिमाग का सीटी स्कैन कराने की तैयारी चल रही है। एसपी के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उसके स्वास्थ्य पर नजर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें