
सीएम शिवराज ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा लगाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देशभर के साथ पूरे प्रदेश में कल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। रविवार से ही मप्र विधानसभा, वल्लभ भवन, सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों के साथ प्रदेशभर की सरकारी इमारतों व महत्वपूर्ण भवनों को रोशन किया गया है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के हर जिलों में अलग-अलग स्थानों से तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह का राज्य स्तरीय समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेने के बाद प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे।
ज्यपाल मंगुभाई पटेल पचमढ़, प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम नवगठित मऊगंज जिले में ध्वजारोहरण करेंगे। प्रदेश के 30 जिलों में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि मंत्रीगण होंगे। वे ध्वजारोहरण करने के बाद जनता के नाम जारी मुख्यमंत्री के संदेश का वाचर करेंगे। बाकी 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोकण कर परेड की सलामी लेंगे। वर्ष 2022 में राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वालों को मुख्यमंत्री कल स्वतंत्रता दिवस समारोह में पदक प्रदान करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा दतिया, भार्गव सागर में करेंगे ध्वजारोहण
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही मंत्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास कैलाश सारंग विदिशा, मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, ओम प्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, अरविंद भदौरिया भिंड, मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग सीहोर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार और प्रेमसिंह पटेल बड़वानी में ध्वजारोहण करेंगे।