
पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। इसी क्रम में 50 प्रतिशत कमीशन वाले लेटर बम से बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेताओं के पत्र को वायरल करने पर भाजपा ने उनके खिलाफ एफआईआर करा दी है। रविवार को पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने फिर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 50% कमीशन राज से विदाई के साथ घोटाला राज का अंत होगा।
चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है। मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 14, 2023
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया कि चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है। मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है। 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा।