
प्रदेश के 24 अधिकारी-जवान को सम्मान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के 24 अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले नामों का एलान किया है। देश में पदकों के हिसाब से प्रदेश को नौवां स्थान है। प्रदेश के जवानों को चार पदक वीरता के लिए, चार पदक विशिष्ट सेवा के लिए और 16 पदक सराहनीय सेवा के लिए मिले है।
वीरता के लिए एडिशनल एसपी आदित्य मिश्रा को पदक मिला है। आदित्य मिश्रा को बीते वर्ष बैहर एसडीओपी रहते हुए नक्सलियों के सफाए के मिला मिला था, जिसे कल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री लाल परेड मैदान से दीपक मिश्रा को प्रदान करेंगे। इस वर्ष उन्हें एएसपी (नक्सल) बालाघाट रहते हुए अपनी टीम के उप निरीक्षक रामपदम शर्मा, सहायक उप निरीक्षक आशीष शर्मा और आरक्षक रमेश विश्वकर्मा के साथ नक्सलियों को मारने के लिए मिला है। यह पदक आईपीएस मिश्रा को 15 अगस्त 2024 को आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इनको मिला पदक
वीरता पदक – प्रदेश में वीरता पदक चार अधिकारी-जवानों को मिला है। इसमें एडिशनल एसपी आदित्य मिश्रा, एसआई रामपदम शर्मा, एएसआई आशीष शर्मा, कांस्टेबल रमेश विश्वकर्मा शामिल है।
विशिष्ठ सेवा पदक- प्रदेश में विशिष्ठ सेवा पदक भी चार अधिकारी-जवानों को मिला है। इसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय, एडीजी ए साई मनोहर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस मनीष कपुरिया, इंदौर के इंस्पेक्टर अशोक रघुवंशी शामिल है।
सराहनीय सेवा- प्रदेश के 16 अधिकारी-जवानों को सराहनीय सेवा के पदक से नवाजा गया है। इसमें असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मलय जैन, रीवा सुप्रीटेंड ऑफ पुलिस सुरेंद्र कुमार जैन, भोपाल डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (अजाक) पंकज कुमार पांडे, भोपाल पुलिस अधीक्षक (एटीएस) प्रणय कुमार नागवंशी, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त) पुलिस रामेश्वर सिंह यादव, डीजीपी स्टॉफ ऑफिसर (एएसपी) संदेश जैन, उज्जैन डीएसपी अजय कैथवास, भोपाल विशेष शाखा इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय, भोपाल सब इंस्पेक्टर डीपी सक्सेना, इंदौर कांस्टेबल मोहनलाल, छिंदवाड़ा हेड कांस्टेबल केशव राव इंगले, ग्वालियर हेड कांस्टेबल अशोक सिंह भदौरिया, उज्जैन हेड कांस्टेबल राम रतन नादेड़, सागर कांस्टेबल रमेश जोशी, उज्जैन डीएसपी सुनील कुमार तालान।