
लव जिहाद
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगस्त के 14 दिन के भीतर ही चार केस सामने आ चुके हैं। रविवार रात में एक और केस दर्ज हुआ जिसमें आरोपी ने खुद को आर्मी जवान बताकर नाबालिग को फंसाया।
इंदौर के एरोड्रम में 17 साल की नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आहत खान निवासी महू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक साल पहले आरोपी आहत खान ने नाबालिग को अपना नाम विजय बताकर दोस्ती की। नाबालिग लड़की से पहचान होने के बाद आहत खान ने उसे खुद को बीटीएस आर्मी का जवान होने की बात कही।
चाची का नाम भी सिमी बताया
नाबालिग ने बताया कि दोस्ती के बाद वह मुझे एक बार अपनी चाची के घर ले गया। आहत खान ने अपनी चाची का नाम सिमी बताया। आहत ने युवती से शादी करने की इच्छा जताई और बाद में वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा। यहां पीड़िता को उसके मुस्लिम होने की शंका हुई तो वह घर लौट आई।
कैसे पकड़ाया आरोपी
जब नाबालिग लड़की को शक हुआ कि युवक मुस्लिम है तो उसने युवक से मिलना छोड़ दिया। युवक उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। यहां कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी दे दी। आहत खान जिस बुलेट से आया था उस पर नंबर भी नहीं था। जब उससे बुलेट का नंबर और युवक का नाम पूछा तब उसने अपना असली नाम आहत खान बताया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता उसे पकड़कर थाने ले गए।
आर्मी जवान बताने पर पूछताछ, पॉक्सो एक्ट भी लगा
आहत खान ने सोशल मीडिया पर भी विजय नाम से अकाउंट बनाया है। सोशल मीडिया पर वह खुद को आर्मी का जवान बताता है। इस वजह से पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आहत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है।