दोस्तों संग घूमने के लिए गया था

संवाद न्यूज एजेंसी

पाली/ललितपुर। च्यवन जल प्रपात में दोस्तों संग नहा रहा युवक पानी में डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम तक पानी में डूबे युवक की तलाश पुलिस के द्वारा करवाई जा रही थी।

शहर के मोहल्ला इलाइट चौराहा निवासी सोहेल राजा (20) पुत्र राजेंद्र राजा सोमवार को अपने दोस्तों निशांत निवासी इलाइट रोड, विकास विश्वकर्मा निवासी आजादपुरा व छोटू कुशवाहा निवासी लेंडियापुरा के साथ थाना पाली अंतर्गत ग्राम बंट के जंगल क्षेत्र में स्थित च्यवन जल प्रपात पर घूमने के लिए गया था।

शाम को चारों दोस्त जल प्रपात में नहाने लगे। नहाते समय सोहेल अचानक गहरे पानी के कुंड में चला गया और डूब गया। यह देखकर उसके दोस्त मदद के लिए शोर मचाने लगे।

जल प्रपात पर मौजूद अन्य लोगों ने पानी में डूबे सोहेल राजा की काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर सूचना मिलने पर थाना पाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोहेल राजा की तलाश कराई। लेकिन रात्रि तक सफलता नहीं मिली।

वहीं सूचना मिलने पर सोहेल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। अंधेरा होने के चलते मौके पर पुलिस ने रोशनी की व्यवस्था कराई और खोजबीन कार्य चलाया जा रहा है।

झरने में नहाते समय सावधानी बरतने की एसपी ने की अपील

जनपद में पिछले कुछ दिनों के दौरान झरनों मे नहाते समय पानी में डूबने की दो घटनाएं होने के बाद पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ऐसे स्थानों पर नहाते समय सावधानी और तैरना न जानने पर पानी में न नहाने की अपील की है। मालूम हो कि पिछले दिनों थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत कनकद्दर जल प्रपात में नहाने के दौरान मध्य प्रदेश के बीना निवासी एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। दूसरी घटना सोमवार को पाली क्षेत्र के च्यवन जल प्रपात पर घटित हो गई।

दोस्तों संग बंट के च्यवन झरने में नहाने गया युवक यहां पर पानी डूब गया। थाना पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराई गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मुख्यालय से पुलिस की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जोकि पानी में डूबे युवक की तलाश करेगी।

मोहम्मद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *