संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 14 Aug 2023 01:05 AM IST

कोंच (जालौन)। कस्बे के एक मोहल्ले निवासी किशोरी से स्कूल से आते वक्त युवकों ने छेड़छाड़ की। आरोपियों ने घर में शिकायत कर लौट रहे किशोरी के पिता को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। देर शाम एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

कस्बे के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। बेटी के साथ स्कूल आते-जाते वक्त मोहल्ले के ही दो युवक सागर और शिवम आए दिन छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन डर के कारण उसने यह बात घर में नहीं बताई। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी जैसे ही सड़क पर आई तभी बाइक लिए खड़े दोनों युवकों ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अश्लील इशारे कर छेड़खानी की ओर तेज हॉर्न बजाते हुए अभद्रता कर भाग गए।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि घर आकर बेटी ने रोते हुए पूरी बात घर में बताई। इसके बाद वह युवकों के घर शिकायत करने गया और वहां से घर लौटते वक्त उक्त युवकों ने घेरकर लाठी डंडों से उसे बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे वह घायल हो गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े तो युवक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपी सागर और शिवम व दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने नामजद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें