संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 14 Aug 2023 01:05 AM IST
कालपी (जालौन)। गल्ला मंडी में काम की तलाश में आए युवक का शव संदिग्ध हालात में मंडी परिसर में पड़ा मिला। गल्ला मंडी में लगे सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शिनाख्त कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गल्ला मंडी परिसर में छूड़ा ट्रेडर्स आढ़त के बाहर युवक का शव रविवार की सुबह पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पहचान हुनर सिंह (35) पुत्र उजागर सिंह निवासी थाना डेरापुर कानपुर देहात के रूप में हुई। मृतक की पत्नी मीरा को सूचना दी गई है। पुलिस पूछताछ में मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि वह चार पांच दिन से मंडी में आकर आढ़तियों से काम की मांग कर रहा था। लेकिन वह हमेशा नशा करके आता था। जिसके चलते किसी ने उसको काम पर नहीं रखा था। सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। जांच की जा रही है। (संवाद)