उरई। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमलों से नाराज बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत की अगुवाई में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने न्यायालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा और प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।

सोमवार को अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बार संघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने कहा प्रशासन के पास किसी अधिवक्ता की शिकायत अगर आती है तो तत्काल बारसंघ को अवगत कराएं। ताकि अधिवक्ता पर लगे आरोप की जांच कराई जा सके। बिना बार संघ को सूचना दिए हुए कोई प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्ता के खिलाफ कोई कानूनी व उत्पीड़न नहीं करेगा।

इसके बाद बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट स्थित अतबल सभागार का निरीक्षण कर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए कलक्ट्रेट प्रभारी रामप्रकाश पाल से साफ-सफाई कराकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा। इस दौरान विश्वदीप राव, पंकज कुमार सिंह, रमाकांत दीक्षित, नरसिंह दास गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, सुनील रावत, विनय चौरसिया, सुरेंद्र यादव, अजय परसारिया, संतोष साहू, मुकेश, अजीत कुमार, अनुराग सेंगर, बृजभूषण सिंह आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें