संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 15 Aug 2023 12:54 AM IST
उरई। क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि 15 अगस्त को जिला खेल कार्यालय इंदिरा स्टेडियम के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आज आयोजन होगा। पांच किलोमीटर पुरुष बालक और पांच किलोमीटर महिला बालिका वर्ग में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री (मिनी मैराथन) दौड़ का आयोजन सुबह साढ़े नौ बजे बजे इंदिरा स्टेडियम से कालपी रोड पर गोविंद होटल से वापस स्टेडियम मुख्य द्वार तक किया जाएगा। इस क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी इंदिरा स्टेडियम उरई में सुबह साढ़े आठ बजे से उपस्थित होकर अपने नाम की प्रविष्टियां कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। (संवाद)