Ahat befriended a minor by posing as Vijay, a case was registered after the secret was revealed

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media

विस्तार


एक नाबालिग से एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर दोस्ती की। खुद को आर्मी का जवान बताया, जब राज खुला तो नाबालिग ने थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा से आहत खान निवासी महू की सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी। उसने अपना नाम विजय बताया था। उसका फेसबुक अकाउंट भी इसी नाम से है। दोस्ती होने पर आहत ने नाबालिग को ट्रेजल अाईलैंड माॅल पर मिलने बुलाया। तब भी उनसे अपना धर्म हिन्दू बताया और एक महिला से मिलवाने ले गया। महिला को वह उसकी चाची बता रहा था।

चाची का नाम भी उसने सिमी बताया था। युवक ने बाद में कई बार उससे मुलाकात की। बाद में वह शादी का दबाव बनाने लगा।नाबालिग को उस पर शक हुआ तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद रविवार को युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसकी जानकारी जब काॅलोनी में रहने वाले हिन्दूवादियों को लगी तो उन्होंने युवक को घेर लिया और पूछताछ की। जिस बाइक पर आया था, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। जब उससे सख्ती की गई तो उसने अपना असली नाम आहत खान बताया।

इसके बाद हिन्दूवादी उसे पकड़ कर थाने ले गए। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट व अन्य धारा में केस दर्ज किया है। उसकी बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस को शंका है कि खुद को आर्मी जवान बता कर आरोपी ने अन्य लड़कियों के साथ भी धोखाधड़ी की होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें